पटना: बिहार एनडीए में सीएम पद को लेकर गरमाई बहस पर अब तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी ने बीजेपी और जेडीयू दोनों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार में इतने सालों के बाद भी उनके पास चेहरा नहीं है. वो अबतक एक चेहरे लायक नहीं है. यानी कोई चेहरा नहीं बन सकता. तेजस्वी की ये प्रतिक्रिया सुशील मोदी के इस ट्वीट पर आई जिसमें उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के कप्तान हैं.
इतना ही नहीं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर वे वाकई में कप्तान हैं तो अकेले बिहार में चुनाव लड़ जाएं. इससे पता चल जाएगा कि कौन कितने पानी में है. तेजस्वी ने तंज करते हुए कहा कि अगर नीतीश इतनी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं तो देश की अर्थव्यवस्था को दिल्ली जाकर ठीक करें.
तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने अपने काम पर जनता से वोट नहीं मांगा बल्कि नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने का काम किया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के कई नेताओं का मानना है कि सुशील मोदी, नीतीश कुमार के आदमी हैं. बीजेपी को इसीलिए आगे नहीं बढ़ने दिया गया. सुशील मोदी के पास डिसीजन मेकिंग पावर नहीं है और वे पीएम मोदी के चेहरे पर विश्वास नहीं रखते.
दरअसल आज सुशील मोदी ने बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान के बाद गरमाए सियासी माहौल का ठंडा करने की कोशिश की. सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि एनडीए के कप्तान नीतीश कुमार ही हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही विधानसभा चुनाव में एनडीए के कप्तान रहेंगे. जब वे विरोधियों को हरा रहे हों तो बदलाव का सवाल ही नहीं उठता.
बता दें कि संजय पासवान ने यह कहकर सियासी पारा चढ़ा दिया था कि नीतीश कुमार को बीजेपी के लिए सीएम का पद छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि अब बिहार की जनता ये चाहती है कि राज्य में बीजेपी का सीएम हो. संजय पासवान के इस बयान के बाद जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
यह भी देखें