समस्तीपुर/दरभंगा: बच्चा चोरी की अफवाह में विक्षिप्त और बेगुनाहों के पिटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज बिहार के समस्तीपुर और दरभंगा जिले में बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त युवकों की लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी. समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में लोगों ने बच्चा चोरी की अफवाह में एक विक्षिप्त युवक की पेड़ से बांधकर जमकर पीटाई कर दी.

बाद में कुछ स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद इस विक्षिप्त युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले जाया गया. पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया है. युवक खुद को बेगूसराय के बछवारा का रहने वाले बता रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

वहीं दरभंगा जिले में कमतौल थाना से भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां भी बच्चा चोरी की अफवाह पर लोगों ने एक विक्षिप्त युवक को बांधकर बुरी तरह पीटा. युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया. जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह वहां पहुंची और युवक की जान बचाई.

इस मामले पर दरभंगा के सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि किसी ने ये अफवाह उड़ा दी थी कि युवक बच्चा चोर है. जैसे ही हमलोगों को सूचना मिली तो पुलिस और मजिस्ट्रेट समय पर वहां पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझाया. इसके बाद पुलिस ने युवक को कस्टडी में लेकर इलाज करवाया. अब उसकी हालत ठीक है. योगेंद्र कुमार ने कहा कि इसतरह के मामलों को लेकर पुलिस की तरफ से एक अवेयरनेस प्रोगाम भी चलाया जा रहा है. पैंफ्लेट और स्टीकर भी छपवाए जा रहे हैं. सभी थानाक्षेत्रों में ये निर्देश दिया गया है कि लोगों के बीच जागरुकता फैलाई जाए ताकि इस प्रकार की मॉब लिंचिंग की घटना न हो. यदि भीड़ को आइडेंटीफाई किया जाता है तो इसपर भी कार्रवाई होगी.

यह भी देखें