नई दिल्ली: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (स्पेशल स्टेटस) दिए जाने की मांग पर बीजेपी से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अब अपनी बात रखी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को केंद्र और इससे संबंधित अथॉरिटी की तरफ से लगातार अस्वीकार किया जाता रहा है. इसके पीछे अलग-अलग तरह के कुटनीतिक बहाने बनाए जाते रहे हैं.
अपने ट्वीट में पटना साहिब से बीजेपी सांसद सिन्हा ने कहा, ''बिहार को स्पेशल स्टेटस देने के लिए केंद्र और सक्षम अथॉरिटी की तरफ से कूटनीतिक बहाने देकर लगातार अस्वीकार किया जाता रहा है. बिहार न्याय और समान अवसर का हकदार है... और इंतजार नहीं हो सकता. जय हिंद! जय बिहार!''
वहीं एक दूसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''आखिरकार विशेष राज्य का स्टेटस बिहार का अधिकार है और इसे एहसान मांगने के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.जय बिहार! जय हिंद!''
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार को स्पेशल स्टेटस दिए जाने की वकालत करते रहे हैं. ये नीतीश कुमार का चुनावी मुद्दा भी रहा है. वहीं विपक्ष इसको लेकर नीतीश कुमार पर निशाना भी साधती रही है. विपक्ष का कहना है कि अब तो राज्य और केंद्र दोनों में एनडीए की सरकार है तो नीतीश कुमार किससे विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इसको लेकर कई बार सीएम नीतीश पर निशाना साध चुके हैं.