पटना: बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उस समय रेप किया गया, जब वह जितिया व्रत के दौरान गंगा स्नान कर रही थी. इसके बाद इसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया. इधर, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, महिला जितिया पर्व पर रविवार को जब गंगा में स्नान कर रही थी, तब वहां घाट पर कोई नहीं था.
इस दौरान वहां दो लोग पहुंचे और महिला को पकड़कर एक ने उसके साथ रेप किया और एक ने अपने मोबाइल में उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में लोगों को इस घटना की जानकारी मिली.
बाढ़ के थाना प्रभारी अबरार अहमद खान ने बुधवार को बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि इस मामले में आरोपी शिवपूजन महतो और विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की त्वरित सुनवाई कराने की कोशिश करेगी.
इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती हालत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.