मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही हैं. शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस की पिछली सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. शिवसेना ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देकर फडणवीस सरकार के कार्यकाल में नवी मुंबई के तीन बड़े प्रोजेक्टस में 2500 करोड़ का घोटाले होने का आरोप लगाया है.


सिडको द्वारा किए जा रहे तीन प्रोजेक्ट नवी मुंबई मेट्रो रेलवे, नेरुल-उरण रेल लाइन और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय में अनियमितता का आरोप कैग की रिपोर्ट में लगाया गया है. शिवसेना के विधायक सुनील प्रभु ने मामले की जांच रिटायर्ड जज की समिति द्वारा किए जाने की मांग की. एबीपी न्यूज़ के पास मौजूद कैग रिपोर्ट में सिडको विभाग में टेंडर देने की प्रक्रिया को लेकर हुई अनियमितताओं पर सवाल खड़े किए हैं.


सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र कैबिनेट में इस विषय पर चर्चा भी हुई. कुछ मंत्रियों ने इस विषय को कैबिनेट में रखते हुए कहा कि कुछ सरकारी अधिकारी इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से बच रहे हैं. सरकार को इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए.


इस विषय पर बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, "जब कैग रिपोर्ट सदन में लाई जाएगी तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इसीलिए मैं मीडिया से भी गुजारिश करता हूं कि कोई कुछ भी कहे सोच समझकर ही खबर चलाएं. क्योंकि इस सदन ने हमें कुछ अधिकार दिए हैं. ऐसी गलत खबरें करने से उन अधिकारों का उल्लंघन होता है." वहीं बीजेपी का कहना है कि ये सारे आरोप राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं. लेकिन महाराष्ट्र की महाविकास गठबंधन की सरकार इस विषय पर जांच करवाने की तैयारी करती हुई नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें


नीतीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह के सामने रखा बिहार का बही-खाता, स्पेशल स्टेटस की मांग की

Bank Holidays : मार्च महीने में लगातार 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द खत्म कर लीजिए अपने काम