संभल: यूपी के संभल में खेत में शौच करने गये एक युवक को दबंगों ने पीट पीट कर जान से मार डाला. इस मामले में पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं. आरोप है कि पुलिस मामले में लीपा पोती कर केस दबाने की कोशिश कर रही है. इस वजह से नाराज़ परिजनों ने तीन दिन तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया. हालांकि जब प्रशासन ने गांव वालों का गुस्सा देखा तो कार्रवाई का आस्वासन दिया जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया. ये घटना संभल के नखासा थाना इलाके की है.


पुलिस के मुताबिक नखासा थाना इलाके के केशोपुर भिन्डी गांव के एक खेत में एक गोरखनाथ मंदिर है जिस पर कुछ दबंग व्यक्तियों का कब्ज़ा है जो मंदिर में किसी को आने नहीं देता है. इनका कहना है की मंदिर उसके खेत में है इसलिए इस पर उसका ही अधिकार है. जब 25 मार्च को एक युवक उसी खेत में शौच करने गया तो दबंगों ने उसे पकड़ कर बुरी तरह पीटा जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान 28 मार्च को उसकी मौत हो गई.


इसके बाद आरोपी पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया था लेकिन परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार किया नहीं था. परिजनों का कहना था कि पुलिस इस मामले को हल्का करना चाह रही है. उन्होंने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. हालांकि पुलिस का कहना है की इसम मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.


वहीं परिवार और ग्रामीणों का कहना है की गांव में शौचालय भी नहीं हैं और लोगो को खुले में शौच करने जाना पड़ता है. अगर गांव में शौचालय हो तो ऐसी घटनाए न हों . ग्राम प्रधान का कहना है कि ये जघन्य अपराध है और ये घटना बेहद शर्मनाक है. हैरानी की बात ये है कि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.