कानपुर: समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की महिला विंग की तैयारी शुरू हो गयी है. मोर्चे का महिला विंग का एक भव्य कार्यालय कानपुर में बनावाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन शिवपाल सिंह यादव खुद करेंगे. इसके साथ ही वो 300 महिलाओं को सेक्युलर मोर्च की सदस्यता भी देंगे. सदस्यता प्रमाणपत्र के साथ शिवपाल उन्हें मोर्चे का झंडा भी सौंपेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में महिलाओं की बड़ी फ़ौज तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें महिला कार्यकर्ता सभी धर्म जाति, वर्ग की होंगी. उन्हें पार्टी की तरफ से पद भी दिए जाएंगे.


बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक और शिवपाल के बड़े भाई मुलायम सिंह यादव ने भी ऱविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित साइकिल यात्रा के समापन कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया था.


30 सितम्बर को महिला विंग के कार्यालय का उद्घाटन करने शिवपाल सिंह यादव कानपुर आएंगे. महिला विंग का यह कार्यालय केंद्रीय कार्यालय होगा, जहां पर महिला कार्यकर्ताओं के खाने, पीने और रहने की भी व्यवस्था की गई है. आने वाले लोकसभा चुनाव की सभी गतिविधियां इसी कार्यालय से संचालित होंगी. महिला कार्यकर्ताओं की मीटिंग, योजनाएं और रणनीति बनायी जाएगी.




क्षेत्रिय परिषद की प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रिया सिंह के मुताबिक कानपुर में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में 300 महिलाओं को सदस्यता दिलाई जाएगी. प्रिया सिंह ने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के लिए उन्होंने 300 महिलाओं की लिस्ट तैयार की है. आने वाले समय में इसका विस्तार किया जाएगा.


महिला कार्यकर्ताओं के लिए भव्य कार्यालय बनाया गया है. जिसका उद्घाटन समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव करेंगे. महिला कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम बनाई जाएगी जो मोर्चे के लिए काम करेगी. आने वाले समय में ये महिला विंग पूरे प्रदेश में अपनी ताकत दिखाएगी. महिला विंग नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का भी काम करेगी और महिलाओं की सुरक्षा और उनके साथ हो रहे अत्याचार की आवाज को बुलंद करने का काम भी करेगी.