गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज आक्सीजन कांड के बाद एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार सुर्खियों का कारण नाबालिग छात्रा के साथ रेप के प्रयास का मामला है. बर्न वार्ड के ऊपर छत से छात्रा भागते हुए नीचे आई थी. लोगों ने उसे चादर ओढ़ाई और कपड़े दिए. शुरू में गैंगरेप की बातें कही जा रही थीं लेकिन पुलिस का दावा है कि लड़की के साथ रेप का प्रयास हुआ, रेप नहीं हुआ.
इस मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. डेढ़ दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी नहीं कराया है. पुलिस का कहना है कि पीडि़ता ने रेप के प्रयास की बात कही है. उसके साथ रेप नहीं हुआ है. उसने इसी कारण मेडिकल नहीं कराया है.
पूरी रात टीवी देखता रहा निखिल हांडा, बार-बार ऑफ कर देता था मोबाइल, ऐसे किया पुलिस ने गिरफ्तार
आपको बता दें कि बीआरडी मेडिकल कालेज के बर्न वार्ड नंबर 2 की छत पर 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ रेप के प्रयास के मामले में पुलिस ने रविवार को पीडि़ता की तहरीर पर धारा 376, 511, 419, 420, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है.
पीडि़ता को नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती ने बलरामपुर से गोरखपुर बुलाया था. तहरीर में उसने एक युवती और एक युवक का नाम भी लिया है. पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.
मुजफ्फरनगर में ब्लास्ट: चार लोगों के चिथड़े उड़े, पुलिस समेत आर्मी और एटीएस भी मौके पर पहुंचे
गोरखपुर के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पीडि़ता ने मेडिकल परीक्षण नहीं कराया है. लगातार टीम प्रयास कर रही है और सुबूत जुटा रही है. पीडि़ता का कहना है कि उसका मोबाइल भी युवती लेकर चली गई है. पीडि़ता के घरवालों को सूचित कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.