मुजफ्फरनगर: यूपी का चुनावी दंगल खत्म हो चुका है. सियासत के इस अखाड़े में ना केवल 14 साल बाद बीजेपी का वनवास खत्म हो गया है बल्कि मोदी लहर में विपक्ष का भी सूपड़ा साफ गया है. यूपी चुनाव में बीजेपी ने 403 में से 300 से अधिक सीटों पर जीत का परचम लहराया है और एसपी-कांग्रेस गठबंधन के साथ बीएसपी को भी 100 के अंदर समेट दिया है.


ऐसे में यूपी का मुजफ्फरनगर जिला भी काफी अहम माना जा रहा है. आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में विधानसभा की कुल 6 सीटें हैं. जिनमें सभी 6 सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. जानें मुजफ्फरनगर की किस सीट से किस कैंडिडेट को हासिल हुई जीत ?


बुढ़ाना सीट से बीजेपी के उमेश मलिक को जीत हासिल हुई है.


चरथावल सीट से बीजेपी के विजय कुमार कश्यप को मिली जीत.


पुरकाजी सीट से बीजेपी के प्रमोद उठवाल को जीत हासिल हुई.


मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी के कपिल देव अग्रवाल जीते


खतौली सीट से बीजेपी के विक्रम सिंह के मिली जीत.


मीरापुर सीट से बीजेपी के अवतार सिंह भड़ाना को हासिल हुई जीत.