लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी बाकी प्रदेश की तरह बीजेपी की लहर देखने को मिली है. इस दौरान खास चर्चा इस बात तो लेकर है कि मोदी के तीन दिन के काशी प्रवास ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है. मोदी ने यहां तीन दिन लगातार रोड-शो किया था. दावा किया गया था कि मुस्लिम इलाकों में भी उनका जोरदार स्वागत किया गया.


आईए जानते हैं वाराणसी में क्या हाल है वाराणसी की 8 सीटों पर क्या रहा हाल :

पिंडरा : अवधेश सिंह - बीजेपी

अजगरा : कैलाश नाथ सोनकर - एसबीएसपी

शिवपुर : अनिल राजभर - बीजेपी

रोहनिया : सुरेंद्र नारायण  सिंह - बीजेपी

वाराणसी उत्तर : रविंद्र जायसवाल - बीजेपी

वाराणसी दक्षिण : डा. नीलकंठ तिवारी - बीजेपी

वाराणसी कैंट : सौरभ श्रीवास्तव - बीजेपी

सेवापुरी : नील रतन सिंह पटेल 'नीलू' - एपीडी(एस)