बागपत जेल में एडीजी के सामने बोला सुनील राठी- हां, मैंने ही किया था मुन्ना का कत्ल, लेकिन...
एबीपी न्यूज़ | 11 Jul 2018 08:02 AM (IST)
मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में एडीजी जेल चंद्रप्रकाश बागपत जेल पहुंचे और करीब 5 घंटे तक क्राइम सीन को समझा. उन्होंने काफी देर तक सुनील राठी से भी पूछताछ की.
लखनऊ, मेरठ: मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में एडीजी जेल चंद्रप्रकाश बागपत जेल पहुंचे और करीब 5 घंटे तक क्राइम सीन को समझा. उन्होंने काफी देर तक सुनील राठी से भी पूछताछ की. बताया जा रहा है कि जेल में सुरक्षा के नाकाफी इंतजामों पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और अफसरों को भी लताड़ा. एडीजी जेल ने अफसरों से पूछा कि जेल के भीतर हथियार कैसे पहुंचे? उन्होंने पहले कत्ल वाली जगह को देखा और फिर तन्हाई बैरक का मुआयना किया. इस मामले की ना केवल विभागीय जांच होगी बल्कि न्यायिक जांच और मजेस्ट्रेटियल जांच भी होगी. राठी ने कहा- मुन्ना की थी पिस्टल राठी ने हत्या की बात तो स्वीकार कर ली है लेकिन उसका कहना है कि उसने आत्मरक्षा में पिस्टल मुन्ना से छीनी थी. उसने बताया कि मुन्ना ने उस पर पिस्टल तान दी थी जिसके बाद उसने पिस्टल छीन कर मुन्ना को मार दिया. सिर और सीने में करीब से मारी थीं गोलियां मुन्ना बजरंगी पर सुनील राठी ने 10 गोलियां चलाई थीं जिनमें से उसे 9 गोलियां लगीं. ये बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई है. सभी 9 गोलियां उसके सिर और सीने पर सटा कर मारी गई थीं. पुलिस ने मौके से 10 खोखे भी बरामद किए थे. सुनील राठी ने फायरिंग के बाद पिस्टल को गटर में फेंक दिया था.