नई दिल्ली: बिहार के छपरा में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे. छपरा में गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक इस डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा. छपरा शहर में गंदगी और जाम बड़ी समस्या है. इस फ्लाईओवर के बनने के बाद छपरा के लोगों को जाम से राहत मिलेगी. 411 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है.


देश का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर मुंबई में है. बताया जा रहा है कि छपरा का फ्लाईओवर देश का दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा. सीएम नीतीश कुमार कल छपरा में एक सभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.


इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव सहित राज्य सरकार के आधा दर्जन मंत्री मौजूद रहेंगे. छपरा शहर विधानसभा और छपरा लोकसभा सीट पर अभी बीजेपी का कब्जा है.