लखनऊ: मुसलमानों का अहम त्योहार बकरीद नज़दीक आ रहा है, जहां कल ईद उल अज़ह का चांद देखा जाएगा और चांद होने पर पूरे देश में 22 अगस्त को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं देश में मॉब लिंचिंग के नाम पर बढ़ती हत्याएं अब उलेमा के लिए चिंता का विषय बन गई हैं. फ़िरंगी महल के मौलाना ख़ालिद राशीद ने प्रशासन/सरकार से बकरीद के मौके पर अलग-अलग शहरों में जानवर बेचने जाने वाले किसानों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की अपील की है.
मौलाना ने कहा कि मौजूदा वक्त में देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं. सड़क पर जानवर लेकर जा रहे कई डेयरी व्यपारी और किसान भी इस भीड़ का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में बकरीद में दूरदराज से किसान शहरों में अपने जानवर बेचने आते हैं जो कहीं न कही इस बार सहमे से दिख रहे हैं. भीड़ द्वारा गोश्त के नाम पर किसी को भी पकड़ कर हमला कर देने के मामले पर उलेमा ने चिंता जताई है और सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन से अपील की है कि गांव देहात से मवेशी ले कर आ रहे किसानों की हिफाज़त करें.
बकरीद के त्योहार को हमेशा की तरह इस बार भी अमन और चैन से मुकम्मल किया जाए. इसके साथ ही शहर काज़ी मुफ़्ती अबुल इरफान मियां फ़िरंगी महली ने जनता से भी अपील की है कि सभी लोगों को एहतियात बरतना चाहिए और कोई ऐसा मौका नहीं देना चाहिए जिससे फ़साद पैदा हो. पुलिस को असामाजिक तत्वों पर कंट्रोल करना चाहिए जिससे कोई ऐसे हालात न पैदा हों जिससे इस त्योहार की खुशियां बर्बाद हो जाएं.