पटना: बिहार के मुजफ्फपुर में भगवान गरीबनाथ के मंदिर कैंपस में भगदड़ मचने से कम से कम 15 लोग जख्मी हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सावन के तीसरे सोमवार पर गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई. भगदड़ के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा जल चढ़ाने के दौरान हुआ. हादसे के पीछे मंदिर में भारी भीड़ का उमड़ना बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से रोक दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.