पटना: मंत्री पद के पाने की उम्मीद में उपेंद्र कुशवाहा से अलग हुए आरएलएसपी के विधायक ललन पासवान बिहार सरकार के मंत्रियों को भिखारी कह रहे हैं. दरअसल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक ललन पासवान खुद केंद्रीय मंत्री बनने की इच्छा को जाहिर कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो बिहार के मंत्रियों को भिखारी कह रहे हैं. उनका कहना है कि आज बिहार के सभी मंत्री भीख मांग रहें हैं. हमलोग बिहार वाले लाइन में नहीं हैं अगर गोल मारना होगा (यानी कि मंत्री बनना होगा तो) दिल्ली वाले में गोल मारेंगे.

ललन पासवान कह रहे हैं कि बिहार के मंत्रिमंडल में हम जानते हैं कि सब मंत्री भीख मांग रहे हैं. वीडियो में विधायक जी रौब झाड़ते हुए आगे कह रहे हैं कि हम तो कमिश्नर को दो मिनट में मारने लगेंगे, आप अभी हमें जानते भी नहीं हैं. वो खुद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेहद करीबी रिश्ता दिखाते हुए कहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जब मन करता तब चले जाते, अगर आज चला जाऊं तो कल ही बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.

हालांकि जब विधायक ललन पासवान से इस वायरल वीडियो मामले पर एबीपी न्यूज़ ने बात की तो उन्होंने वीडियो को ही झूठा करार दे दिया. उन्होंने आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यह उनकी चाल हो सकती है. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें जहां जाना है जाएं और अपने लोगों पर लगाम लगाएं, नहीं तो राजनीति बेनकाब हो जाएगी. इतना ही नहीं पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यह उनकी चाल हो सकती है. उन्होंने मुझ पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि हमलोगों ने पैसे के लिए पार्टी तोड़ा है. उनको इसका साक्ष्य देना होगा. अगर यह बात कहते हैं तो हमलोग भी उनको चुनौती देते हैं. खासकर मैं देता हूं कि अगर वो एक रुपया का भी साक्ष दे दें तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा. हमलोग बिल्डर और ठेकेदार की राजनीत नहीं करते. आरएलएसपी के प्रवक्ताओं पर कटाक्ष करते हुए ललन पासवान ने कहा कि जिन लोगों ने मुखिया का चुनाव नहीं जीता वो हमलोगों को सर्टिफिकेट दे रहे हैं. हमलोग नरेंद्र मोदी के साथ हैं. यहां नीतीश कुमार और सुशील मोदी के साथ हैं. एनडीए से लड़कर आए थें, एनडीए में हैं और रहेंगे.

वहीं जब ललन पासवान से पूछा गया कि क्या आपकी वजह से बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा तो वो सीधा पलट गए. उनका कहना था कि मैं इतना बड़ा आदमी नहीं. इस तरह की कोई बात मेरी नीतीश कुमार से नहीं हुई है कि हमें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए. क्या वो लोकसभा चुनाव में सीटों की डिमांड करेंगे, इसका जवाब देते हुए ललन पासवान ने कहा कि क्यों नहीं डिमांड करेंगे. पहले भी हमलोगों ने तीन सीट पर लड़ा था. उपेंद्र कुशवाहा अकेले जा रहे हैं. स्वभाविक है हमलोग डिमांड करेंगे.

हालांकि जब इसी मुद्दे पर हमने जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार से बात की तो उनका आरएलएसपी विधायक के प्रति सॉफ्ट स्टैंड रहा. उन्होंने विधायक ललन पासवान समेत आरएलएसपी के अन्य दो विधानमंडल सदस्यों का एनडीए के साथ आने का स्वागत किया. मंत्री परिषद में शामिल करने के सवाल पर उनका कहना है कि इसका फैसला एनडीए के शीर्ष नेतृत्व को करना है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नाखून कटाकर शहीद हो रहे उपेंद्र कुशवाहा को उनके विधायकों ने उन्हें राजनीतिक औकात दिखा दी.