पटना: आरजेडी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर की हत्या की घटना पर नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश राज में पुलिस शराब में लगी है और नीतीश खुद प्रचार में लगे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर की हत्या एके-47 से हुई है, क्या ये कानून का राज है, क्या यही सुशासन है? आरजेडी नेता ने कहा कि ये एके-47 का राज है. राज्य में हत्याओं का दौर है. बैंक लूट और गैंगरेप जैसी घटनाएं हो रही हैं. बिहार में जघन्य अपराध का बोलबाला हो गया है. लोगों का विश्वास उठने लगा है.

वहीं उपेंद्र कुशवाहा को रघुवंश प्रसाद सिंह ने 'खीर' की जगह 'खिचड़ी' पकाने का न्यौता दिया. साथ ही एलजेपी नेता रामविलास पासवान को बुलावा भेजा. कुशवाहा के खीर बनाने के कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि खिचड़ी कम स्वादिष्ट और पौष्टिक है क्या? खीचड़ी में चावल, दाल, सब्जियां होंगी, उसमें बादाम डाला जाएगा, घी डाला जाएगा, दही, पापड़ और आचार होगा. खीर स्वादिष्ट है, मीठा लगता है लेकिन खिचड़ी तो सबके लिए है. खिचड़ी में रामविलास पासवान का बादाम भी मिलेगा. इसमें सब लोग रहेंगे. दो-चार लोगों का काम नहीं है. सब मिलेंगे तभी बीजेपी को हटाएंगे.

आरजेडी नेता ने कहा कि गैर-भाजपा दल मिलेंगे और सभी जाति के लोग महागठबंधन को मजबूत करेंगे. सब्जी उगाने वाले से सब्जी, दाल पैदा करने वाले से दाल, चावल पैदा करने वाले से चावल लेंगे. दूध पैदा करने वाले सबको शामिल करेंगे. उन्होंने सवाल किया कि डायबिटीज वाला खीर खाएगा क्या? खिचड़ी सबके लिए है. महात्मा गांधी खिचड़ी खाते थे.

कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि जब एनडीए में सीटों का बंटवारा फाइनल हो जाएगा तब वे इधर आएंगे. वे हिस्सेदार बनकर आएंगे. हम हिस्सेदारी देंगे. 'भीख नहीं भागीदारी, सत्ता में सबकी हिस्सेदारी.'