पटना: बिहार में गर्मी के इस मौसम में लू लगने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 78 हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विभाग के मंत्री सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बिहार में भीषण गर्मी और लू की वजह से हुई मौत के मामलों की समीक्षा की.
मुख्य सचिव ने कहा कि मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक मौसम की यही स्थिति बने रहने की संभावना के मद्देनजर सरकार ने 22 जून तक पूरे राज्यों में सारे स्कूल, कोचिंग संस्थान और कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जारी निर्माण कार्य सुबह 10 बजे से पहले और शाम में होंगे.
प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में लू लगने से अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से औरंगाबाद जिले में 33, गया में 31 और नवादा में 12 और जमुई जिला में दो लोगों की मौत हुई है. जमुई में मृतकों के परिजनों ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि मुहैया कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
मौसम विभाग के पटना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य अधिकतम तापमान से 6.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. पटना में शनिवार को अधिकतम तापमान 2009 के बाद के पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड को पार कर गया था. पटना शहर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार के सभी जिलों में सरकारी और गैर सरकारी स्कूल आगामी 22 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक संजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
बिहार के अन्य जिलों गया, भागलपुर और पूर्णिया में सोमवार को अधिकतम तापमान क्रमश: 42.4 डिग्री सेल्सियस, 41.6 डिग्री सेल्सियस और 36.0 डिग्री सेल्सियस रहा. गया, भागलपुर और पूर्णिया में सोमवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: 31.3 डिग्री सेल्सियस, 29.0 डिग्री सेल्सियस और 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए पूर्वानुमान में पटना और भागलपुर में लू जारी रहने, गया में आकाश में बादल छाए रहने, दो दिनों तक लू जारी रहने और पूर्णिया जिले में आसमान में सामान्यत: बादल छाए रहने के साथ बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जतायी है.