गोरखपुर, एबीपी गंगा। बेटी के चरित्र पर लगे लांछन को मां बर्दाश्‍त नहीं कर सकी और उसने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद मां को तड़पता देख बेटी ने भी जहर खा लिया। घटना में मां और बेटी दोनों की मौत हो गई। मामला संतकबीर नगर जिले का है।

बेटी के चरित्र पर लांछन

संतकबीर नगर के महुली थानाक्षेत्र के गांव गुमानारी उर्फ बहराई में रामजोखन की पत्नी 42 वर्षीय गायत्री देवी से एक महिला से विवाद हुआ था। इस महिला ने गायत्री देवी से इसकी 16 वर्षीय बेटी के चरित्र पर लांछन लगाते हुए कह दिया कि तुम्‍हारी बेटी का मेरे पति से अवैध संबंध है।

मां ने खाया जहर

ग्रामीणों के अनुसार इससे दुखी होकर सावित्री देवी ने घर पर पहुंच कर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद जब सावित्री को उल्‍टी होने लगी तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई और परिजन उसे हरिहरपुर अस्पताल ले जा रहे थे कि गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पहुंचते-पहुंचते सावित्री ने दम तोड़ दिया।

बेटी की मौत 

परिजन गायत्री का शव लेकर घर पहुंचे तो देखा कि बेटी को भी उल्टी हो रही है। परिजन उसको भी लेकर अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे कि उसने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में दो मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ महुली प्रदीप सिंह ने कहाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की कारणों का पता चलेगा।