पटना: बिहार में बाढ़ का प्रकोप है. राज्य के 16 जिले बाढ़ की चपेट में आए गए हैं. अब तक 40 लोगों को मौत हो चुकी है. उधर बिहार में आई बाढ़ को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी की बैठक ली. इस बैठक में एनडीआरएफ और प्रदेश के आला अधिकारी भी मौजूद थे.
बिहार सरकार ने केंद्र को बताया कि राज्य के 16 जिलों में बाढ़ का प्रकोप है. राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ में संबंधित एजेंसियों को जल्द मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए. एनडीआरएफ प्रशासन के अलावा एयरफोर्स भी बचाव और राहत कार्य में जुटा हुआ है. बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में आई बाढ़ को लेकर बातचीत की थी और हर संभव मदद का भरोसा दिया था. पटना के अलावा समस्तीपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, भागलपुर और नालंदा समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं.
अभी क्या हैं पटना के हालात
पटना के राजेंद्र नगर में नाव की मदद से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने कहा, ''कल से 6000-7000 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इसमें बुजुर्ग और मरीज भी शामिल हैं. अब हमारा ध्यान लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने पर है. '' राहत सामग्री के साथ पीने का पानी भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. एसके पुरी एरिया में पानी निकालने की मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर का हवाई दौरा किया था. पटना में एनडीआरएफ की छह टीमें तैनात हैं. इसके अलावा बिहार में राहत और बचाव कार्य में एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर लगे हैं.
लोगों ने रामविलास पासवान को घेर कर सुनाई खरी खोटी
वहीं बारिश और बाढ़ के हालात के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हाजीपुर में लोगों ने रामविलास पासवान को खूब खरी खोटी सुनाई. हाजीपुर के लोग बारिश के बाद जलजमाव के हालात को लेकर ख़ास नाराज थे. लोगों का आक्रोश देख पासवान उन्हें समझाने के लिए गाड़ी से उतरे. लोगों ने कहा कि आपका क्षेत्र डूब चुका है. कुछ कीजिये.
यह भी देखें