नई दिल्ली: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो जाने के साथ ही बुधवार 10 जून को संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढकर 5698 हो गयी. वहीं प्रदेश में अब तक संक्रमण के 2934 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.


खगड़िया-बेगूसराय में सबसे ज्यादा मौत


स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 34 हो गयी.


बिहार में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें बेगूसराय एवं खगडिया में 03—03, भोजपुर दरभंगा, पटना, सीतामढी, सिवान, वैशाली एवं सारण में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज हैं.


पटना में सबसे ज्यादा 294 मामले


बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 334 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को कुल मामले बढ़कर 5698 हो गये.


पटना में 294 नए मामले सामने आए जबकि बेगूसराय में 282, भागलपुर में 285, खगडिया में 280, रोहतास में 258, मधुबनी में 259, मुंगेर में 229, पूर्णिया में 204, कटिहार में 192, जहानाबाद में 180, नवादा में 173, सुपौल में 168, सिवान में 161 मामले सामने आए.


इसके अलावा बांका में 150, गोपालगंज में 146, बक्सर में 145, नालंदा में 139, समस्तीपुर में 138, पूर्वी चंपारण में 136, दरभंगा में 135, मुजफ्फरपुर एवं सारण में 130—130, भोजपुर में 129, गया में 125, मधेपुरा में 124, शेखपुरा एवं कैमूर में 117—117, किशनगंज में 113, वैशाली में 104 मामले सामने आए.


शेष मामले अन्य जिलों से हैं. बिहार में अब तक 1,09,483 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2934 मरीज ठीक हुए हैं.


ये भी पढ़ें


अस्पतालों में बेड की कमी पर स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार को NHRC का नोटिस, अजय माकन ने की थी शिकायत


सरकार की नई पहल: कोरोना से लड़ने में अब IAS और IPS अधिकारी भी डॉक्टर की यूनिफॉर्म में आएंगे नज़र