नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पोर्न साइट पर रोक लगाने की मांग की है. गोपालगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि कुछ लोग इंटरनेट का दुरुपयोग कर रहे हैं इसपर प्रतिबंध लगाना चाहिए. हैदराबाद रेप कांड के बाद नीतीश का पहला बयान आया है. नीतीश ने कहा कि वो केंद्र सरकार को पोर्न साइट को बैन करने के लिए पत्र लिखेंगे.
गोपालगंज में सीएम नीतीश कुमार आज शुक्रवार को अपने निर्धारित जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत पहुचे थे. यहां उन्होंने बरौली के देवापुर में हाई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, तालाब और अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया और एक एक चीज की गहराई से जांच की. अपने इस यात्रा के तहत सीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र सहित करीब 291 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र में एक बच्चों को सेवई खिलाकर उनका अन्नप्राशन भी किया. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.
हैदराबाद की घटना पर सीएम ने कहा कि इंटरनेट का कुछ लोग दुरुपयोग कर रहे हैं. पोर्न साइट्स से युवाओं की मानसिकता बिगड़ रही है. नीतीश ने कहा कि वो पोर्न साइट्स पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में छात्रों को गन्दी चीजें देखने से रोकने के लिए कुछ ज़रुरी बदलाव लाएंगे.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस सांसदों ने स्मृति ईरानी के साथ संसद में किया दुर्व्यवहार, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
POCSO कानून के अपराधियों को नहीं मिले दया याचिका का अधिकार- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद