पटना: बिहार में लालू के राज को जंगलराज कहा जाता था. ऐसा इसलिए था क्योंकि तब बिहार में अपहरण होते थे जिसके बाद फिरौती मांगी जाती थी. फिरौती नहीं देने पर हत्याएं होती थीं. नीतीश लालू को हराकर इसलिए सरकार बना पाए क्योंकि उन्होंने सुशासन का वादा किया था. लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं.  ताज़ा अपहरण की घटना के बाद हुई हत्या ने राज्य में सनसनी फैला दी है. बेखौफ अपराधियों ने डेढ़ करोड़ की फिरौती की मांग नहीं पूरी होने के बाद मुजफ्फरपुर में एक हार्डवेयर कारोबारी जयप्रकाश की हत्या कर दी है.

बिहार में ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जिस दिन अपराध की जघन्य वारदात की घटना सामने न आए. नीतीश ने पिछले हफ्ते ही पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी थी लेकिन एक हफ्ते भी नहीं बीते अब एक और बड़ा कांड बिहार में हुआ है. मुजफ्फरपुर में एक हार्डवेयर कारोबारी जयप्रकाश का शव मिला है. परिजनों का आरोप है कि रविवार की शाम अपराधियों ने पहले हार्डवेयर कारोबारी को अगवा किया और फिर परिवार से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी.

पुलिस में शिकायत भी की गई लेकिन परिवार की शिकायत की पुलिस वालों ने कोई सुध नहीं ली. पुलिस की कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने की वजह से बदमाशों ने अगवा व्यापारी की हत्या कर दी. आपको बता दें कि ये अपहरण का पहला मामला नहीं है, बल्कि राज्य की राजधानी पटना से हाल ही में एक डॉक्टर के बेटे के अपहरण का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया था. लेकिन पुलिस इसे दोस्तों के बीच का मामला बताकर टालती नज़र आई.

सोमवार को मांगा था डेढ़ करोड़ का चेक ताज़ा घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कारोबारी रविवार शाम को घर से निकला था. परिजनों को बताया था कि वह किसी जमीन को देखने के लिए जा रहा है. लेकिन इसके बाद वह घर लौटकर नहीं आया. सोमवार को कारोबारी ने ही परिजनों को कॉल किया और कहा कि एक लड़का जा रहा है जिसे डेढ़ करोड़ रुपए वाला चेक देने की बात कही गई. उसके बाद कॉल कट गया.

कुछ देर के बाद चेक लेने के लिए एक पल्सर सवार एक युवक वहां पहुंचा. लेकिन उसकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं था जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और पैसे देने से मना करके थाना में केस दर्ज करा दिया. आज मंगलवार को अगवा व्यवसायी का शव बरामद हुआ है और घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ एसडीपीओ शंकर झा घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है.

वीडियो