स्कूल से लौट रही छात्रा को जंगल में खींच ले गए हैवान, दिया गैंगरेप की घटना को अंजाम
एजेंसी, एबीपी न्यूज़ | 03 Oct 2018 10:54 AM (IST)
सहेली ने विरोध करने का प्रयास किया तो उसे भी जन से मारने की धमकी दी. वो जैसे तैसे वहां से भागी और स्कूल पहुंची. उधर पीड़िता भी घटना के बाद स्कूल पहुंची. शिक्षक मौके पर पुलिस के साथ आए लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे.
खागा (फतेहपुर): किशनपुर थाना क्षेत्र में विद्यालय से लौट घर जा रही छात्रा दुष्कर्मियों का शिकार हो गई. दुष्कर्मी हैवानियत को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पीड़िता ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को घटना बताई और थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. कस्बा स्थित इंटर कालेज की छात्रा विद्यालय के छुट्टी के बाद सहेली के साथ जंगल के रास्ते से गांव घर जा रही थी, तभी भीमसेन जंगल में पहले से ही घात लगाए दो शख्स ने जंगल में ले जाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. मोबाइल पर बात करने के बाद दारोगा ने अपने सिर में मारीं तीन गोलियां, मौके पर ही मौत सहेली ने विरोध करने का प्रयास किया तो उसे भी जन से मारने की धमकी दी. वो जैसे तैसे वहां से भागी और स्कूल पहुंची. उधर पीड़िता भी घटना के बाद स्कूल पहुंची. शिक्षक मौके पर पुलिस के साथ आए लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.