लखीसराय: बिहार के निदर्लीय विधायक अनंत सिंह नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दारोगा रौशन कुमार के घर पहंचे. 13 फरवरी को नक्सलियों की तरफ से किए गए आईडी ब्लास्ट में रौशन कुमार घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. शहीद जवान रौशन कुमार लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव के रहने वाले थे.
मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह शहीद के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि जब भी कोई जरूरत पड़े तो मुझे याद किया जाए, मैं हर तरह की मदद के लिए तैयार रहूंगा. बिहार सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह बॉर्डर पर लड़ने वाले सिपाहियों को सम्मान दिया जा रहा है उसी तरह से गया के जंगलों में लड़कर शहीद होने वाले रौशन कुमार भी सम्मान मिलनी चाहिए.
इसके साथ ही अनंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की एकता और अखंडता के लिए बॉर्डर पर लड़ने वाले वीर जवानों और नक्सलियों के साथ लोहा लेने वाले वीर जवानों को बराबर रूप से सम्मान दें. दोनों को एक आंख से देखें. दोनों ने ही देश की रक्षा के लिए अपनी जान बलिदान दिया है.
यह भी देखें