नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बिहार में पटना मेट्रो रेल परियोजना की सौगात दी है. रविवार को पीएम मोदी ने मेट्रो परियोजना सहित 33,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया. अब पटना साहिब से बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मेट्रो परियोजना की सराहना करते हुए पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद किया.


शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ''मैं आदरणीय प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए स्वागत करता हूं. 35000 करोड़ के दूसरे प्रोजेक्ट्स के साथ ये बिहार के विकास के लिए एक अहम कदम है. इसकी सराहना करते हैं. जय बिहार, जय हिंद!''





दानापुर कैंट से मीठापुर कॉरिडोर में बनेंगे 11 मेट्रो स्टेशन 


सरकार के एक बयान के मुताबिक दानापुर कैंट से मीठापुर के बीच चलने वाली मेट्रो घनी आबादी वाले इलाकों को कवर करेगी. इसमें राजा बाजार, सचिवालय, हाई कोर्ट, लॉ यूनिवर्सिटी रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इस कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किलोमीटर होगी. इसके तहत 11 मेट्रो स्टेशन बनेंगे. इसमें से आठ मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, जिसकी लंबाई 11.20 किलोमीटर होगी.


पटना रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी कॉरिडोर में बनेंगे 12 मेट्रो स्टेशन 


वहीं पटना रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी कॉरिडोर गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी, राजेंद्र नगर, महात्मा गांधी सेतु, ट्रांसपोर्ट नगर और आईएसबीटी को कवर करेगा. इस कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किलोमीटर होगी. इसके तहत 12 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इसमें तीन मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे जिसकी लंबाई 4.55 किलोमीटर होगी. पटना मेट्रो रेल के इस प्रोजेक्ट से शह के 26.23 लाख आबादी को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से फायदा होगा.


यह भी देखें