पटना: आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की पत्नी लवली आनंद शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गयीं. कांग्रेस के राज्य प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में उन्हें सदाकत आश्रम में पार्टी में शामिल कराया.

लोकसभा चुनाव से पहले उनके कांग्रेस में लौटने से इन अटकलों को बल मिला है कि लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने पर विचार किया जा सकता है. हालांकि गोहिल ने कहा कि लवली बिना कोई शर्त रखे कांग्रेस में लौटी हैं और उन्हें यहां उचित सम्मान मिलेगा. कहा जा रहा है कि वो शिवहर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं.

राजनीति में लवली का प्रवेश सनसनीखेज था और उन्होंने 1994 में वैशाली सीट के लिए हुए उपचुनाव में दो बार की सांसद किशोरी सिन्हा को पराजित कर दिया था. सिन्हा के पति सत्येंद्र नारायण सिन्हा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री थे. लवली आनंद पहले भी कांग्रेस में थीं और वह पार्टी टिकट पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. दोनों चुनावों में उन्हें कामयाबी नहीं मिली. 2014 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी.

यह भी देखें