लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही सपा की स्थिति बुरी हो चुकी हो लेकिन, पार्टी के कुछ बड़े नेता अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं. रामपुर से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भी जीत हासिल की है. लेकिन, मतगणना के बाद जीत का सर्टिफिकेट लेने पहुंचे आजम खान की तिलमिलाहट सबके सामने आ गई.


देखें वीडियो : 



असल में मतगणना केंद्र पहुंचे आजम खान का पैर कीचड़ में पड़ गया


असल में मतगणना केंद्र पहुंचे आजम खान का पैर कीचड़ में पड़ गया. इसके बाद वे आग-बलूला हो गए. उन्होंने आव देखा न ताव, वहां खड़े अधिकारी को हड़काने लगे. उसे यहां तक धौंस दे दी कि वे अभी मंत्री हैं और आचार संहिता हटने के बाद भी एक-दो दिन तक मंत्री रहेंगे. उन्होंने कहा कि उसी एक-दिन में वे अधिकारी पर एक्शन ले सकते हैं.


यह भी कहा वे ही अधिकारी को ट्रांसफर करा कर ले आए थे


इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा वे ही अधिकारी को ट्रांसफर करा कर ले आए थे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'मोदी जी ने कहा था कि इस रास्ते से लाना है.' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 'हमारे लिए भी यह शर्म की बात है कि यहां मंडी में इतना कचड़ा है.' अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.