पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को बिहार के दौरे पर होंगे. इसपर लोगों की नजरें टिकी हैं. 12 जुलाई को सुबह 10 बजे स्टेट गेस्ट हाउस में नाश्ते पर नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात होगी. इसके बाद रात में नीतीश कुमार अपने आवास पर डिनर का आयोजन करेंगे.

पंचायत स्तर के पांच हजार कार्यकर्ताओं से बात करेंगे शाह

अपने बिहार दौरे पर अमित शाह पटना में तीन मीटिंग करें. पहली मीटिंग बीजेपी के सोशल मीडिया के प्रभारी और इसकी टीम से करेंगे. दूसरी बैठक बीजेपी के प्रचारकों और विस्तारकों के साथ करेंगे. आखिर में पंचायत स्तर के बीजेपी के करीब पांच हज़ार कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करेंगे.

सीट बंटवारे पर क्या बात होगी?

इन तीन बैठकों के बाद अमित शाह बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे फिर रात में नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर डिनर करेंगे. सीएम नीतीश के साथ ये मुलाकात खास होगी. जेडीयू ने अपने को 'बड़ा भाई' बताते हुए लोकसभा में ज़्यादा सीटों का दावा किया है. अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच सीटों के बंटवारे पर क्या बात होती है इसपर सबकी नजर होगी.