नई दिल्ली/मऊ: नोटबंदी के बाद से बैंक खातों में जाली रकम आने की सिलसिला अब भी जारी है. बीते दिन मेरठ में एक महिला कमर्चारी के खाते में करोड़ों रूपये का मामला सामने आया था और इस बार मामला है मऊ के रिटायर्ड क्लर्क रामबृक्ष शर्मा का. यूपी में मऊ के रहने वाला शर्मा परिवार इन दिनों एक अजीब सी मुसीबत में है. रिटायर्ड क्लर्क शर्मा जी के खाते में अचानक 15 लाख रुपये आ गए जिसके बाद इनकम टैक्स अधिकारियों भी उनके घर पहुंच गए.
4 साल पहले स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हो चुके रामबृक्ष शर्मा की जिंदगी आराम से कट रही थी लेकिन अचानक इनकम टैक्स वालों ने इन्हें सदमा दे दिया. मऊ के घोसी में रहने वाले रामबृक्ष शर्मा के घर 25 दिसंबर की सुबह इनकम टैक्स अधिकारी पहुंचे और बैंक खाते में जमा 15 लाख रुपये का हिसाब मांगा. इनकम टैक्स के अधिकारियों का आ धमकना और ऊपर से 15 लाख के हिसाब की बात सुनकर शर्मा जी हैरान रह गए. रामबृक्ष का कहना है कि उन्होंने इस खाते को लंबे समय से देखा तक नहीं है.यह भी पढ़ें
प.बंगाल: नोट की छपाई में रुकावट, प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी बोले- 12 घंटे की शिफ्ट मंजूर नहीं नोटबंदी के आज 50 दिन पूरे: 24 हजार रुपए के लिए अब भी भटक रही है जनता ! काले कैश का मिलना जारी, पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगहों से एक करोड़ जब्त त्रयंबकेश्वर मंदिर के दो बड़े पुजारियों पर आयकर की छापेमारी, अघोषित संपत्ति का शक