लखनऊ: परिवार में मचे घमासान के बीच अखिलेश यादव ने आज अपने मन की बात कह डाली. अखिलेश यादव इशारों इशारों में बोले, 'जो भी घर से लड़ा, वही कामयाब हुआ.' आपको बता दें कि टिकट बंटवारे को लेकर इन दिनों अखिलेश और उनके चचा शिवपाल यादव में ठनी हुई है.
अखिलेश यादव अपनी तरफ से 403 उम्मीदवारों की एक लिस्ट मुलायम सिंह को दे चुके हैृ. जबकि समाजवादी पार्टी के यूपी अध्यक्ष शिवपाल यादव पहले ही 175 टिकट बांट चुके है. जो नेता अखिलेश को पसंद है, वे शिवपाल को फूटी आंख नहीं सुहाते. दोनों में अपने अपने समर्थकों को टिकट दिलाने की होड़ मची हुई है.
लखनऊ में फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट के शिलान्यास के मौके कई सितारे आए थे. इसी कार्यक्रम में अखिलेश यादव भी मौजूद थे. अखिलेश ने कहा, ''यह संस्थान सुविधाओं, पठन-पाठन तथा प्रशिक्षण की दृष्टि से दुनिया के बेहतरीन संस्थानों में से एक होगा.''
भोजपुरी अभिनेता रविकिशन ने बताया कि शुरुआत में घरवालों ने एक्टिंग की वजह से घर से बाहर कर दिया. लेकिन उन्होंने अपने दिल की बात सुनी और कामयाबी पाई. कार्यक्रम में अभिषेक बच्चन, रवि किशन, अनुराग कश्यप सहित कई फिल्म कलाकार और साहित्य जगत के लोग मौजूद थे.