Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी प्रियव्रत (Priyavrat) उर्फ फौजी को महिलाओं से दोस्ती करना भारी पड़ गया. आरोपी प्रियव्रत अपनी एक ग्रलफ्रेंड के जरिए ही दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों के मुताबिक एक महीने से भी ज्यादा बीत जाने के बाद भी कई बार बेहद करीब तक पहुचने के बावजूद पुलिस शूटर को गिरफ्तार नही कर पा रही थी. पुलिस ने सभी शूटर्स की पहचान कर ली थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रियव्रत उर्फ फौजी की चार से 5 गर्लफ्रेंड हैं. इनमें से एक लड़की को प्रियव्रत की दूसरी लड़कियों से दोस्ती का पता चल गया था. जिससे वो प्रियव्रत से बेहद नाराज थी. सूत्रों के मुताबिक इसी लडक़ी के मोबाइल सुर्विलांस से पुलिस को प्रियव्रत उर्फ फौजी का अहम सुराग मिला. जिसके बाद पुलिस ने गुजरात से इसे गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रियव्रत उर्फ फौजी ने पूछताछ में ये भी बताया है कि इन्होंने पंजाब पुलिस की वर्दी भी खरीदी हुई थी. इनका ये भी प्लान था कि ये पुलिस कर्मी बनकर मुसेवाला के घर में घुस जाए और उसकी हत्या कर दे. सूत्रों के मुताबिक इनके प्लान पिछले 2 महीने में कई बार बदले. कई बार रैकी की गई. आखिरकार 29 मई को ये वारदात अंजाम देने में कामयाब हो गए.


गिरफ्तार दोनों शूटरों ने किए कई खुलासे


मूसेवाला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दोनों शूटरों ने कई खुलासे किए है. सभी बदमाशों को हथियारों के तीन सप्लायर के ज़रिए मिलते थे हथियार. जिसमें एक सप्लायर अमेरिका में बैठा जबकि दूसरा यूपी में और तीसरा जेल में बंद है. कपिल पंडित और सचिन भवानी नाम के दो गैंगस्टर ने शूटरों को हरियाणा के हिसार और गुजरात में शेल्टर मुहैया कराया था. जंहा ये शूटर रुके थे. सूत्रों के मुताबिक हथियारों को रखने के लिए बाकायदा एक सेफ हाउस बनाया था. जंहा से ये हथियार रोजाना लेते थे और फिर रखते थे. स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक दोनों शूटर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है. स्पेशल सेल वारदात को अंजाम देने के बाद ये कहां-कहां रुके इनका रुट क्या था ये पता लगाया जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः-


International Yoga day: पीएम मोदी ने किया योग, बोले- ये जीवन का बना आधार, विश्व के हर कोने में इसकी गूंज


खतरे में महाराष्ट्र सरकार? MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद 2 दर्जन MLA के साथ सूरत पहुंचे उद्धव सरकार के मंत्री