Diwali 2021: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिवाली के मौके पर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने उन जवानों को भी नमन किया, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों का भी बलिदान दे दिया. आइए आपको बताते हैं कि पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें.

1. पीएम मोदी ने कहा, मैं हर साल दिवाली उन सैनिकों के साथ मनाता हूं, जो देश की रक्षा कर रहे हैं. आज मैं जवानों के लिए देश के करोड़ों लोगों की दुआएं लाया हूं. पीएम ने कहा कि हमारे जवान मां भारती के सुरक्षा कवच हैं. आपकी वजह से देश के लोग शांति के साथ सोते हैं और त्योहारों के समय शांति है. पीएम ने कहा कि मैं यहां प्रधानमंत्री नहीं आपके परिवार के सदस्य के तौर पर आया हूं. 

2. नौशेरा में जवानों से पीएम ने कहा, इस ब्रिगेड ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान जो किरदार निभाया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया. पीएम मोदी ने कहा, पहले सुरक्षाबलों के लिए रक्षा उपकरण और हथियार खरीदने में बरसों लग जाते थे. लेकिन पुराने तरीकों को खत्म करने का एक ही तरीका है कि हम आत्मनिर्भर बनें.

3. पीएम मोदी ने आगे कहा, सीमा से सटे इलाकों तक कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. चाहे वह लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश हो, जैसलमेर से अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह हो. इससे हमारी तैनाती क्षमता बेहतर हुई है. 

4. पीएम मोदी ने कहा, देश की सुरक्षा में महिलाओं का रोल नए आयाम छू रहा है. अब महिलाओं को आर्मी में स्थायी कमिशन मिल रहा है. सैन्य संस्थानों के दरवाजे अब महिलाओं के लिए खुले हैं.

5. पीएम ने कहा, रक्षा बजट का करीब 65% खर्च देश के अंदर ही खरीद पर खर्च हो रहा है. आज देश के अंदर अर्जुन टैंक बन रहे हैं, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट भी देश के अंदर बन रहे हैं. विजयदशमी के दिन 7 'डिफेंस कंपनियों' को राष्ट्र को समर्पित किया गया.

6.पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, इस इलाके में शांति भंग करने की काफी कोशिशें की गईं. लेकिन जवानों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया. 

ये भी पढ़ें:

Alert in Delhi: दिवाली पर भीड़भाड़ वाले बाजारों में आतंकी हमले के अलर्ट, चौकस हुई दिल्ली पुलिस ने अहम जगहों का लिया जायजा

PM Modi On Diwali: सैनिकों के साथ दीपावली मनाएंगे पीएम मोदी, जम्मू-कश्मीर में जवानों के साथ बांटेंगे खुशियां