Archery World Cup 2022: भारतीय कंपाउंड टीम ने शनिवार को दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप 2022 दूसरे स्टेज में फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भारतीय कंपाउंड टीम के अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और अमन सैनी ने क्वेंटिन बरार, जीन फिलिप बौल्च और एड्रियन गोंटियर की फ्रांसीसी टीम को 232-230 से हराकर गोल्ड पर निशाना सााधा. आपको बता दें कि ये भारतीय तिकड़ी का लगातार दूसरा विश्व कप स्वर्ण पदक है. इससे पहले भारत ने तुर्की के अंताल्या में स्टेज 1 में भी शीर्ष स्थान हासिल किया था. हैरान करने वाली बात यह है कि उसमें भी हारने वाली टीम फ्रांस ही थी. 


इस बीच पूर्व एशियाई चैंम्पियन अभिषेक वर्मा ने भी अवनीत कौर के साथ मिक्स डबल टीम के लिए कांस्य पदक जीता था. भारतीय जोड़ी ने तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में तुर्की की एमिरकन हैनी और आयसे सुजर को 156-155 से हराया था. भारत के पास इस टूर्नामेंट में एक और गोल्ड मेडल अपने नाम करने का मौका था, लेकिन भारत के मोहन भारद्वाज सिंगल कंपाउंड फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त माइक से हार गए. क्वालीफिकेशन राउंड के बाद 42वें स्थान पर रहे मोहन को निर्णायक मुकाबले में 141-149 से हार का सामना करना पड़ा.


अच्छा रहा आज का दिन
तीरंदाजी विश्व कप 2022 में भारत के लिए शनिवार का दिन काफी अच्छा रहा. शनिवार को भारत की झोली में तीन पदक आए, जिसके बाद भारत के पदकों की संख्या पांच तक पहुंच गई है. आपको बता दें कि इससे पहले अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की महिला कंपाउंड टीम और रिधि, कोमलिका बारी और अंकिता भकत की महिला रिकर्व टीम ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता. हांलाकि, भारत व्यक्तिगत रिकर्व तीरंदाज पोडियम पर पहुंचने में कामयाब नहीं हो सका. भारत की ओर से जयंत तालुकदार पुरुषों के रिकर्व में पहले आठ में जगह बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने. 


इसे भी पढ़ेंः-


Pangong Lake में चीन के दूसरे पुल निर्माण की खबरों के बीच आज गृह मंत्री अमित शाह का अरुणाचल दौरा, LAC के अग्रिम इलाकों का लेंगे जायजा