Delhi News: वाराणसी में विवादित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान का बड़ा बयान सामने आया है. दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में मौलाना तौकीर रजा ने आह्वान करते हुए कहा कि हर जिले में दो लाख मुसलमान इकट्ठा हों और जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी दें. इसके साथ ही मौलाना तौकीर राजा ने कहा कि अगर ज्ञानवापी पर कुछ नहीं किया गया तो बाबरी मस्जिद की तरह बैन भी होगा.


वहीं मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम संगठनों से जेल भरो आंदोलन चलाने की अपील करते हुए कहा कि हर जिले में दो लाख मुसलमान इकट्ठा हों और जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी दें. आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि यह जेल भरो आंदोलन पूरे देश में चलाया जाएगा. वहीं ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के हिंदुओं के दावो को उन्होंने खारिज करते हुए कहा कि कुछ लोग फव्वारे और शिवलिंग में अंतर नहीं कर पा रहे हैं. ये लोग हिंदुत्व को बदनाम कर रहे हैं.


JNU की वीसी शांतिश्री डी पंडित ने कहा- मार्क्स से नहीं शुरू हुए थे महिला अधिकार, सीता-द्रौपदी थीं पहली फेमनिस्ट


इसके साथ ही मौलाना तौकीर राजा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लाल किला और ताजमहल पर बुल्डोजर चलाए और इसमें हम सरकार का साथ देंगे. हालांकि वो ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वह लाल किला और ताजमहल पर बुल्डोजर नहीं चलवाएंगे, वो हमारे जज्बात पर बुल्डोजर चलाना चाहते हैं. बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में हुई सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष का कहना के वजूखाने में शिवलिंग मिली है. वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वह शिवलिंग नहीं फव्वारा है.