नई दिल्ली: योग दिवस को लेकर आयुष मंत्रालय और इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिसर्च (आईसीएमआर) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसमें कहा गया कि इस बार योग दिवस पर पहले की तरह नहीं मनाया जाएगा. लोगों की गैदरिंग नहीं होगी. कोरोना के चलते कोई फिजिकल कार्यकर्म नहीं होगा. इसके साथ ही ये भी जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री लेह जाने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते अभी ऐसा नहीं है.


मुख्य बातें


सचिव आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा और आईसीसीआर की तरफ से विनय शाहस्त्रबुध ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.


इस बार योग दिवस पर My Life, My Yoga वीडियो ब्लॉग कॉन्टेस्ट होगा.


इसमें 3 मिनट का वीडियो ब्लॉग डालना होगा और योग से क्या फायदा होगा ये बताना होगा. ये किसी भी भाषा में भेज सकते हैं.


भारत में वीडियो ब्लॉग कॉन्टेस्ट के लिए अलग प्राइज मनी है. इसको तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा, ये कैटेगरी है यूथ यानी 18 साल से कम उम्र, एडल्ट 18 साल से ज्यादा और योगा प्रोफेशनल.


ये तीनों कैटेगरी में मेल और फीमेल के लिए अलग-अलग होगा.


ये वीडियो ब्लॉग कॉन्टेस्ट में भारत के अलावा दूसरे देश के लोग भी अपना वीडियो ब्लॉग भेज कर कॉन्टेस्ट में शामिल हो सकेंगे.


भारत में अच्छे वीडियो ब्लॉग के लिए पहला इनाम एक लाख रुपये, दूसरा आने पर 50 हजार और तीसरा इनाम 25 हजार रुपये मिलेंगे.


विदेशों के वीडियो ब्लॉग के लिए पहला इनाम 2500 डॉलर, दूसरा इनाम 1500 डॉलर और तीसरा 1000 डॉलर इनाम होगा.


जो भी वीडियो ब्लॉग पोस्ट करेंगे उन्हें आयुष मंत्रालय को टैग करना होगा साथ ही कैटेगरी को लिखना होगा जैसे #MyLifeMyYogaYouth. वहीं किस देश के है ये भी उस वीडियो में लिखना होगा, जैसे #MyLifeMyYogaIndia #MyLifeMyYogaRussia इत्यादी.


वीडियो ब्लॉग भेजने वालों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा.


ये कॉन्टेस्ट 1 जून से शुरू हो चुका है और 15 जून तक एंट्री भेज सकते हैं. विजेताओं की घोषणा 21 तारीख को की जाएगी.


आयुष मंत्रालय के आलावा mygov पर भी भेज सकते हैं.


भारत में कोरोना टेस्टिंग पर बोले ट्रंप- अगर ज्यादा करें तो अमेरिका से ज्यादा मामले सामने आएंगे