X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) सोमवार (29 अप्रैल) को काफी देर के लिए डाउन हो गया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे लेकर शिकायत की है. बीते पांच दिनों में ये दूसरी बार है, जब एक्स के ठप पड़ने से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है.


Downdetector.in की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में यूजर्स को वेबसाइट और एप दोनों पर एक्स का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है. डाउनडिटेक्टर वेबसाइट आम तौर पर इस तरह के ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, अन्य वेबसाइट और एप के आउटेज (ठप पड़ने) पर नजर रखती है.


पूरी दुनिया में दिखा एक्स के ठप होने का असर
एक्स के डाउन होने का पूरे देश में असर देखा गया. हालांकि, सभी लोगों के एक्स अकाउंट पर इसका असर नहीं हुआ. आमतौर पर इस आउटेज का असर एक्स के क्रिएटर्स पर पड़ा, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट डालते हैं. हालांकि, सभी क्रिएटर्स को भी इस परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ा.


रिपोर्ट की मानें तो भारत के करीब आधे एक्स यूजर्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा. इन यूजर्स ने एक्स के डाउन होने की परेशानी साझा करते हुए सोशल मीडिया पर रिपोर्ट किया. इन्होंने बताया कि वेबसाइट और एप पर एक्स को चलाने में एरर आ रहा है. वहीं, करीब 40 फीसदी लोगों ने एप पर पोस्ट नहीं दिखने की समस्या बताई.


भारत में कब डाउन हुआ एक्स?
भारत में 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 36 मिनट पर एक्स की वेबसाइट और एप डाउन हो गई. वहीं, दुनियाभर में ये 1 बजकर 21 मिनट पर डाउन हुआ. यूजर्स ने बताया कि एक्स का इस्तेमाल करते समय उन्हें 'समथिंग वेंट रॉन्ग. ट्राई रिलोडिंग.' का मैसेज मिल रहा था.   


एक्स के ठप पड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट की गईं. हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने आधिकारिक तौर पर इस आउटेज को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. इसकी वजह से यूजर्स को एक्स के डाउन होने के पीछे का कारण नहीं पता चल सका है.


पांच दिनों में दूसरी बार हुआ ठप
भारत में बीते हफ्ते भी इसी तरह से एक्स ठप पड़ गया था. उस दौरान भी भारत में एक्स यूजर्स को ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा था. एक्स पर तब भी यूजर्स को वेबसाइट और एप पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट देखने में दिक्कत हो रही थी.


ये भी पढ़ें:


Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, जज बोले- समन पर नहीं गए तो कैसे दर्ज होता बयान, जानें कोर्ट में क्या कुछ हुआ