Wrestlers Protest At Jantar Mantar: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान सोमवार (15 मई) की शाम 6 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस पहुंचेंगे और समर्थन मांगेंगे. मामले को लेकर पहलवानों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी है. विनेश फोगाट ने कहा कि कनॉट प्लेस में सभी के सामने अपनी बात रखी जाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाली 21 तारीख को पहलवान बड़ा फैसला ले सकते हैं. उन्होंने कहा, “9053903100 नम्बर जारी किया गया, जिसपर मिस कॉल देकर हमारा समर्थन करें.” उन्होंने प्रदर्शन में रुकावट लाने का आरोप लगाते हुए कहा, “कल रात भी हमारे प्रोटेस्ट को खराब करने का प्रयास किया गया.”

‘पत्र लिखकर करेंगे समर्थन की मांग’

पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, “हम चिट्ठी लिखकर इंटरनेशन ओलम्पियन्स से समर्थन की मांग करेंगे. जंतर मंतर से बाहर भी इस प्रोटेस्ट को लेकर जाएंगे. ये लड़ाई हर महिला खिलाड़ी की है. शाम को सीपी जाकर इसकी शुरूआत करेंगे. इसका ज्ञापन राष्ट्रपति, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी जिला मुख्यालय में देंगे.”

पहलवानों का छलका दर्द

इससे पहले रविवार (14 मई) को पहलवान साक्षी मलिक ने कहा था, “कल हम बीजेपी की महिला सांसदों को लेटर लिखकर उनसे मदद मांगेंगे, उनके घर पर लेटर पहुंचाएंगे. हमें सभी समाज के लोगों का समर्थन चाहिए. हम लोग जो आरोप लगा रहे हैं, वो सही हैं. इसलिए आप सभी लोग हमारे समर्थन में आएं.” विनेश फोगाट ने अपील की थी कि मंगलवार को सभी लोग अपने-अपने जिला मुख्यालय में जाकर ज्ञापन दें. हमारे समर्थन में 16 मई को सत्याग्रह करें.

वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि कल ओलंपिक संघ ने जो भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया है उसका हम स्वागत करते हैं. बता दें कि, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया था. पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर का भी बयान दर्ज किया. दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे.

ये भी पढ़ें: Wrestler Protest: WFI के अध्यक्ष पद से हटाए गए बृजभूषण शरण सिंह! IOA का फैसला- 45 दिनों में होगा नए अध्यक्ष का चुनाव