Anand Mahindra on Mohammed Shami: भारत ने बुधवार (15 नवंबर) को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच में मोहम्मद शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके. इस बीच महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी शमी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.


उन्होंने मजाकिया अंदाज में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "अगर किसी देश के ब्लड प्रेशर को मापने का कोई तरीका होता, तो शायद यह तब बढ़ता जब मिशेल, मार्वल का हीरो बनने का वादा कर रहा था, लेकिन डॉ शमी आपका धन्यवाद. आज रात हम चैन की नींद सोएंगे."






सेमीफाइनल में शमी ने की घातक गेंदबाजी
भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर विश्वकप फाइनल में अपनी जगह बना ली. सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है.पीएम मोदी ने भी एक्स पर कहा था कि मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी को आने वाली पीढियां याद रखेगी.


वहीं, सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन भी शमी के मुरीद हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.


विश्वकप में शमी ने 23 विकेट झटके
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 विकेट झटके हैं. सेमीफाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 पर ढेर हो गई.


पीएम मोदी से लेकर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया को इस जीत पर बधाई दी.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस और बीजेपी छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश में कर रही MSP 'बोनस' देने का वादा, पर इतना आसान नहीं है इसे लागू करना, जानिए क्या है अड़चन