Margaret Alva Profile: विपक्ष ने कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने उनके नाम का एलान करते हुए कहा कि विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी. इस सर्वसम्मत निर्णय के लिए 17 दल शामिल हैं. मंगलवार को मार्गरेट अल्वा अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले आपको बताते हैं मार्गरेट अल्वा के बारे में. 


80 वर्षीय मार्गरेट अल्वा पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं. मार्गरेट अल्वा राजस्थान, गोवा, गुजरात और उत्तराखंड की राज्यपाल रही हैं. वे उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल बनीं थी. उन्होंने राज्य सभा सदस्य के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. 1974 में मार्गरेट अल्वा कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में राज्य सभा के लिए चुनी गई थीं. उन्होंने अपना छह साल का कार्यकाल पूरा किया और फिर 1980, 1986 और 1992 में फिर से राज्य सभा सदस्य चुनी गईं. 


राजीव गांधी सरकार में रहीं मंत्री


राज्य सभा में अपने समय के दौरान, वह इसकी उपाध्यक्ष (1983-85) भी रही थीं. 1984 की राजीव गांधी सरकार में उन्हें संसदीय मामलों का केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था. बाद में उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय में युवा मामले व खेल, महिला एवं बाल विकास के प्रभारी मंत्री के दायित्व को भी निभाया था. वे 1991 में कार्मिक, पेंशन, जन परिवेदना तथा प्रशासनिक सुधार (प्रधानमंत्री से सम्बद्ध) की केंद्रीय राज्य मंत्री बनायी गयी थीं. 


1999 में पहुंची लोकसभा


मार्गरेट अल्वा 1999 में लोकसभा सांसद बनीं थी. 1999 से 2004 तक वे महिला सशक्तीकरण की संसदीय समिति की सभापति रहीं. उन्होंने 2004 में फिर से लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार हार गई थीं. 2004 और 2009 के बीच, उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के रूप में कार्य किया और संसदीय अध्ययन और प्रशिक्षण ब्यूरो की सलाहकार थीं.  


चार राज्यों की राज्यपाल रहीं


मार्गरेट अल्वा चार राज्यों में गवर्नर भी रही हैं. 6 अगस्त 2009 को मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल (Governor) बनीं. वह मई 2012 तक इस पद पर रहीं, जिसके बाद उन्हें राजस्थान (Rajasthan) का राज्यपाल नियुक्त किया गया. मार्गरेट अल्वा 2014 तक राजस्थान की राज्यपाल रहीं. इसके अलावा वे गुजरात (Gujarat) और गोवा (Goa) की भी राज्यपाल रही हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Vice President Candidate: कांग्रेस नेता मार्गेट अल्वा बनीं उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार, शरद पवार ने किया एलान


Presidential Election 2022: देश भर में राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटिंग कल, यूपी में क्या हैं तैयारियां? जानिए