Covid Cases In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 24 जनवरी 2022 की सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 306,064 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 439 लोगों की जान गई है जबकि 243,495 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है. वहीं यदि दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो वो 20.75 प्रतिशत पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 14,74,753 टेस्ट किए गए हैं. 


ऐसे में जानते हैं कि देश भर के किस राज्य में कोविड के कितने मामले सामने आये हैं और वहां पर पॉजिटिविटी दर कितनी है... 


उत्तराखंड: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,064 नए मामले सामने आए. इस दौरान 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 2,985 लोग डिस्चार्ज हुए. वहां पर कुल सक्रिय मामलों की  संख्या 31,280 है और पॉजिटिविटी रेट 11.76% है. 


पंजाब: सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में संक्रमण के 5,778 नए मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं पंजाब में 29 लोगों की कोविड की वजह से मृत्यु हो गई है. वर्तमान में पंजाब में कुल एक्टिव केसों की संख्या 45,645 है. 


असम: असम में पिछले 24 घंटों में कोविड के 5902 नए मामले दर्ज किये गये. जिसमें से 5625 लोग ठीक हुए और 18 लोगों की मौत हो गई. इस समय कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 44,075 है. 


महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड के 28,286 नये मामले दर्ज किये गये. वहीं कोविड की वजह से 36 लोगों की मौत हुई है. अब तक महाराष्ट्र में कोविड के 75,35,511 नये मामले दर्ज किये जा चुके हैं.


मुंबई: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,857 नये मामले सामने आये हैं, 503 रिकवरी हुईं और कुल 11 लोगों की कोविड से मौत हुई है. इस समय मुंबई में कोविड के कुल सक्रिय मामले 21,142 हैं. 


दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 5,760 मामले आए हैं. 30 लोगों की मृत्यु हुई है और 45,140 सक्रिय मामले हैं. प्रदेश में आज पॉज़िटिविटी रेट घटकर 11.79% हो गई है. 


कर्नाटक: कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोविड के 46,426 नए मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं वहां 41,703  लोग ठीक हुए और 32 लोगों की कोविड से मौत हुई है. कर्नाटक में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 3,62,487 है. 


तमिलनाडु: तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोविड के 30,215 नये मामले दर्ज किये गये हैं.  वहीं प्रदेश में अब तक कोविड के 31,64,205 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. इस समय प्रदेश में एक्टिव कोविड़ केसों की संख्या 2,06,484 है. 


पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में कोविड के 4,546 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, 20157 लोग डिस्चार्ज हुये हैं और 37 लोगों की कोविड से मौत हुई है. इस समय प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 94,535 है. इसमें कुल मामले 19,69,791 हैं.


जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,394 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें जम्मू से 2045 और कश्मीर से 3,349 मामले आये हैं. इसमें 8 लोगों की मृत्यु हुई है. वर्तमान में प्रदेश में  44,609 सक्रिय मामले हैं. 


केरल: केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,514 नए मामले आये हैं. 30,710 रिकवरी हुईं है और कुल 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिसमें कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,60,271 है. 


उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में कोविड के कुल 11,159 मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें कुल 17 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में सक्रिय कोविड ​के मामलों की कुल संख्या 93,924 है. 


गुजरात: गुजरात ने कोविड के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में सोमवार को 13,805 कोविड संकमण के मामले देखने को मिले. लेकिन कोविड से कुल 25 लोगों की मौत हो गई जो हाल के दिनों में सबसे अधिक है. 


आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 14,502 नए मामले सामने आए, 4,800 रिकवरी हुईं और कुल 7 लोगों की कोविड से मौत हो गई है. वर्तमान में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 93,305 है. 


Corona महामारी का अंत नहीं Omicron, फिर से रूप बदल सकता है कोविड, WHO ने दी चेतावनी


Covid-19 In India: कोरोना और वैक्सीनेशन पर मनसुख मंडाविया की अहम बैठक आज, यूपी-पंजाब समेत कई राज्यों के साथ करेंगे समीक्षा