Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Rampur: समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि रामपुर से आजम खान को टिकट दिया गया है. रामपुर सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस सीट पर आजम के सामने कांग्रेस ने नवाब परिवार के कैंडिडेट को मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस ने काजिम अली खान को टिकट दिया है.


रामपुर विधानसभा सीट से नवाब खानदार से ताल्लुक रखने वाले काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां को कांग्रेस टिकट दिया है. काजिम अली खान चार बार विधायक रह चुके हैं. नवाब खानदार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतता रहा है. काजिम ने स्वार विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाया था. हालांकि तब वे अब्दुल्ला आजम से हार गए थे. इस बार में रामपुर से आजम खान को टक्कर देंगे.


Uttar Pradesh Assembly Election 2022: सपा की लिस्ट में दिखा M-Y समीकरण, 159 उम्मीदवारों की सूची हुई जारी


सपा ने अपने दिग्गज नेता आजम खान को रामपुर सीट से टिकट दिया है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद उनके खिलाफ कई केस खुले और वे कई मामलों में जेल में भी रहे. आजम फिलहाल जेल में हैं और उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगी है. लिहाजा इस बार चुनावी मुकाबला टक्कर का हो सकता है. 


UP Election 2022: सत्ता के शिखर तक पहुंचने का अहम रास्ता हैं दलित वोट! अबकी बार किधर, जानिए पूरा गणित


बता दें कि आजम खान 9 बार रामपुर से विधायक रह चुके हैं. वे सांसद और कई बार मंत्री भी रहे हैं. उनकी पत्नी तंजीमा फातिमा राज्यसभा सदस्य और विधायक रह चुकी हैं. जबकि उनका बेटा अब्दुल्ला स्वार सीट से विधायक बना था.