पश्चिम बंगाल में खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच नए कोविड-19 अस्पताल बनाने की लगातार मांग की जा रही है. पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने इस दिशा में फैसला करते हुए बंगाल के मुर्शिदाबाद और कल्याणी में दो 250 बेड के अस्पताल बनाने के लिए 41.62 करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला किया. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बुधवार को इस बारे में जानकारी दी गई.


पीएमओ ने बताया कि इसके लिए कुछ निश्चित बुनियाद समर्थन भी राज्य और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी जाएगी.  कोविड-19 की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए यह प्रस्ताव स्वास्थ्य व्यवस्था को बंगाल में और मजबूत करेगा.






पीएम केयर्स फंड हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की दिशा में बिहार, दिल्ली, जम्मू और श्रीनगर में भी कोविड अस्पतालों के निर्माण में मदद की है.


ये भी पढ़ें: कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाने पर हुआ विवाद, जानें-सरकार ने क्या कुछ कहा?