कोलकाता: पश्चीम बंगाल की नंदीग्राम सीट से सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़े रहे बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के काफिले को कुछ लोगों ने घेर लिया और जमकर हंगामा किया. शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम के असोदोला से एक सभा करने के बाद लौट रहे थे. आरोप लगाया जा रहा है कि तभी टीएमसी का झंडा लिये लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. हालांकि केंद्रीय सुरक्षा बलों और पुलिस ने स्थिति को संभाला. इलाके में इस वक्त तनाव की स्थिति है.


टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी एक सभा को संबोधित करने के बाद दूसरी जगह पर एक अन्य सभा में जा रहे थे. तभी टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी रोक कर जमकर नारेबाज़ी की और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ. खबर है कि इस हंगामे के दौरान वहां मौजूद कुछ पत्रकारों को भी चोटें आई हैं.


नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी एक दूसरे के आमने सामने हैं. दोनों नेताओं के लिए ये सीट साख की सीट भी बन गई है. ऐसे में दोनों यहां जीत के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं. आज सीएम ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर नंदीग्राम में रोड शो किया. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रोडशो में ममता बनर्जी ने रेयापाड़ा खुदीराम मोड़ से ठाकुर चौक तक आठ किलोमीटर लंबा सफर तय किया. इस दौरान वह व्हीलचेयर पर रहीं और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती रहीं.


रोड शो के बाद रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने अधिकारी परिवार का नाम लिए बिना कहा कि ज्यादा लालच अच्छा नहीं होता. वो न घर के रहेंगे न घाट के. तृणमूल अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वह गुरुवार को मतदान होने तक नंदीग्राम में ही रहेंगी. सरे चरण के लिए चुनाव प्रचार 30 अप्रैल शाम पांच बजे खत्म होगा. पूर्वी मेदिनीपुर जिले की की इस महत्वपूर्ण सीट पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होगा.


नंदीग्राम में ममता बनर्जी का रोड शो, 'अधिकारी परिवार' पर निशाना साधते हुए बोलीं- वो न घर का रहेंगे न घाट के