नई दिल्ली: पीडीपी नेता और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उन्हें पासपोर्ट न देने को लेकर पासपोर्ट कार्यलय पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उन्हे पासपोर्ट इसलिए नहीं दिया जा रहा क्योंकि उन्हें भारत की सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा है.


महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा,'' पासपोर्ट ऑफिस ने सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर मेरा पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया.'' उन्होंने आगे लिखा,'' सीआईडी रिपोर्ट में बताया गया है कि यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है. अगस्त 2019 से कश्मीर में हासिल की गई सामान्य स्थिति का स्तर यही है कि पासपोर्ट धारण करने वाली एक पूर्व मुख्यमंत्री शक्तिशाली राष्ट्र की संप्रभुत्ता के लिए खतरा है.''





आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब केंद्र की मोदी सरकार ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया था तो उस वक्त जिन कश्मीर के नेताओं को नजरबंद या गिरफ्तार किया गया उनमें महबूबा मुफ्ती भी थीं. उन्हें पिछले साल ही रिहा किया गया.


मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को समाप्त कर राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया था.