Partha Chatterjee Income: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) को लेकर ममता के मंत्री जांच एजेंसी के रडार पर हैं. ईडी पहले ही टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं इस मामले में तमाम लोगों से पूछताछ जारी है. ईडी को पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता बनर्जी के घर से करीब 40 करोड़ कैश बरामद हुआ और लगातार छापेमारी जारी है. इसी बीच पार्थ चटर्जी की संपत्ति का ब्योरा सामने आया है, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिले हैं. 


अगर आप सोच रहे हैं कि ये चौंकाने वाली बात संपत्ति में कई गुना इजाफा होना है तो आप गलत हैं. पार्थ चटर्जी ने जो अपनी आय दिखाई है, उसके मुताबिक पिछले 10 सालों में उनकी आय में लगातार गिरावट आई है. यानी करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोपी ने आधिकारिक तौर पर अपनी आय को लगातार कम किया. 


पार्थ चटर्जी ने ऐसे दिखाई अपनी आय
सामने आई जानकारी के मुताबिक, पार्थ चटर्जी के 2021 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक चटर्जी के पास कुल 1,48,676 रुपये थे. वहीं अगर इससे 10 साल पहले 2011 की बात करें तो चटर्जी ने अपना कैश इन हैंड मात्र 6300 रुपये बताया था. अब अगर आईटी रिटर्न की बात करें तो 2010-11 के आईटी रिटर्न में पार्थ चटर्जी की दिखाई गई कुल आय 1164555 रुपये थी. लेकिन 10 साल बाद 2021 के चुनावी हलफनामे में, पार्थ चटर्जी ने आईटी रिटर्न में कुल आय 539720 रुपये दिखाई. यानी 10 साल में पार्थ चटर्जी की आय बढ़ने की बजाय कम हो गई. अब पार्थ चटर्जी के इस तरह के दावे को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. 


बता दें कि अर्पिता मुखर्जी को पार्थ चटर्जी की करीबी माना जाता है, दोनों को कई इवेंट्स में साथ देखा गया. अर्पिता पार्थ चटर्जी को अपना गुरु बताती थी. लेकिन जब ईडी को उनके घर करोड़ों रुपये के नोट मिले तो अर्पिता ने कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. यानी इस पूरी काली कमाई का आरोप पार्थ चटर्जी पर है. फिलहाल दोनों ईडी की गिरफ्त में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद अब ममता ने उन्हें मंत्रीपद से हटा दिया है. 


ये भी पढ़ें - 


West Bengal SSC Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी का आया पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा


Bengal SSC Scam: नेल आर्टिस्ट से फिल्म निर्माता तक... गुमनामी से सुर्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी ने 2 दशक में ऐसे छुई शोहरत की बुलंदी