Election Results 2021: पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी जीत की हैट्रिक लगाती दिख रही है. यही नहीं टीएमसी 2016 के नतीजों को दोहराती दिख रही है. 


दोपहर के तीन बजे तक के रुझानों के मुताबिक, टीएमसी 202 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 86 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट, कांग्रेस और आईएसएफ का गठबंधन मात्र दो सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में दो सीटें जाती दिख रही है.


हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब आठ हजार वोटों से आगे चल रही हैं. शुरुआती रुझान में ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही थीं.


पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में 292 सीटों पर वोटिंग हुई थी. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक ही चरण में छह अप्रैल को मतदान हुए थे.


2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 211 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को महज 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में 44 और वामदलों को 26 सीट से संतोष करना पड़ा था.


पांच राज्यों के दोपहर तीन बजे तक के रुझान


पश्चिम बंगाल
कुल-292 सीटें (बहुमत के लिए 147 सीटों की जरूरत)
टीएमसी- 202 सीटों पर आगे
बीजेपी- 86 सीटों पर आगे
कांग्रेस+लेफ्ट+आईएसएफ- 2 सीटों पर आगे
अन्य- 2 सीट पर आगे


असम विधानसभा चुनाव परिणाम 2021 (Assam Election Results 2021)
कुल सीट- 126 सीटें (बहुमत के लिए 64 सीटों की जरूरत)
बीजेपी गठबंधन- 79 सीटों पर आगे
कांग्रेस गठबंधन- 46 सीटों पर आगे
अन्य- 1 सीटों पर आगे


तमिलनाडु विधानसभा चुनाव परिणाम 2021 (Tamil Nadu Election Results 2021)
कुल सीट- 234 सीट (बहुमत के लिए 118 सीट)
डीएमके+कांग्रेस और अन्य दल- 150 सीटों पर आगे
एआईएडीएके+बीजेपी- 83 सीटों पर आगे
अन्य- 1 सीटों पर आगे


केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Election Results 2021)
कुल सीट- 140 (बहुमत के लिए 71 सीट)
लेफ्ट गठबंधन (LDF)- 97 सीटों पर आगे
कांग्रेस गठबंधन (UDF)- 46 सीटों पर आगे
बीजेपी- 0 


पुदुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 (Puducherry Election Results 2021)
कुल सीट- 30 सीट (बहुमत के लिए 16 सीट)
कांग्रेस गठबंधन- 3 सीटों पर आगे
बीजेपी गठबंधन- 8 सीटों पर आगे