पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक नाबालिग के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया था, जिसमें टीएमसी नेता के बेटे को गिरफ्तार किया गया. अब इस मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी की तरफ से एक विवादित बयान सामने आया है. ममता बनर्जी ने मृतक नाबालिग और आरोप के बीच प्रेम संबंध का जिक्र करते हुए इस पूरे मामले पर सवाल खड़े किए हैं. 


रेप और मर्डर को लेकर क्या बोलीं ममता
एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए ममता बनर्जी ने इस रेप की घटना का जिक्र किया. ममता ने कहा कि, एक घटना में एक लड़की की मौत हो जाती है. जिसमें रेप के आरोप लगते हैं. लेकिन आपको कैसे पता कि उसका रेप किया गया या वो प्रेग्नेंट है या फिर उसका लव अफेयर था? परिवार ने माना है कि दोनों रिलेशनशिप में थे. कौन किससे प्यार कर रहा है ये मैं कैसे कंट्रोल कर सकती हूं? ममता बनर्जी ने बताया कि नादिया मामले की जांच चाइल्ड कमीशन करेगा. 


बतौर सीएम ममता बनर्जी के रेप पर दिए गए इस बयान को लेकर पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीति गरमा सकती है. नादिया के हंश्खाली में 14 साल की बच्ची के साथ रेप और उसके बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में टीएमसी नेता का बेटा आरोपी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. क्योंकि टीएमसी नेता से जुड़ा मामला था तो पहले ही इसे लेकर बीजेपी ममता बनर्जी पर हमलावर थी. वहीं अब ममता के इस बयान ने विवाद को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम किया है. 


सीबीआई जांच पर भी दिया बयान
मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भी ममता बनर्जी ने बयान दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, असम और बिहार में जो हत्याएं होती हैं उनमें से कितने मामलों में सीबीआई जांच करती है? कितने नेता गिरफ्तार हुए? ममता ने आगे कहा कि, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर कितनी साजिशें रचते हैं. ये मत सोचिए कि हम कमजोर हैं. 


ये भी पढ़ें - 


Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम की झुग्गियों में भीषण आग, 100 गायों की जलकर मौत


जेएनयू विवाद पर राहुल गांधी का बयान, बताया ये तीन चीजें कर रही हैं देश को कमजोर