West Bengal Assembly Polls 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को फिर से कहा कि ‘खेला होबे, देखा होबे, जेता होबे’ यानी खेलेंगे, देखेंगे और जीतेंगे. इस तरह से उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनेगी. गौरतलब है कि पिछले दो बार से राज्य में टीएमसी की सरकार है.


नंदीग्राम से लड़ेंगी ममता


शुक्रवार को उम्मीदवारों एलान करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “मुझ पर विश्वास रखो, केवल तृणमूल कांग्रेस बंगाल को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है. हमने कला, खेल, मीडिया और संस्कृति के क्षेत्रों से प्रतिष्ठित हस्तियों को टिकट दिये हैं. मैं नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ूंगी, जबकि शोभनदेब चट्टोपाध्याय भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.”


50 महिला और 42 मुस्लिम उम्मीदवार


इस बार तृणमूल कांग्रेस ने 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया है. तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. सीएम ममता ने कहा कि हमारी लिस्ट में 50 महिला उम्मीदवार हैं और 42 मुस्लिम कैंडिडेट्स को टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के 23-24 मौजूदा विधायकों को उम्र और अन्य कारणों से इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी, समाजवादी पार्टी, शिवसेना के बाद तृणमूल कांग्रेस को जेएमएम और एनसीपी का भी समर्थन मिला है.


पश्चिम बंगाल में कब-कब होगी वोटिंग?


बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 41 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.


मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में होंगे शामिल, 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली में रहेंगे मौजूद