Weather Forecast LIVE Updates : दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बढ़ी ठंड, उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का अलर्ट

लद्दाख में लगातार कई दिन से हो रही बर्फबारी ने तापमान को माइनस 19 डिग्री पर पहुंचा दिया है, तो मैदान पर कोहरे और बारिश ने मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी हैं. दिल्ली NCR में आज सुबह से बारिश हो रही है अगले कुछ दिन में मौसम विभाग ने और बारिश का अनुमान जताया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Jan 2021 03:12 PM

बैकग्राउंड

  नई दिल्ली: उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच शनिवार को अधिकतर भागों में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान शून्य से...More

श्रीनगर में तीन से चार इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है. वहीं काजीगुंड में नौ इंच तक बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन के लिए मशहूर पहलगाम में पांच से छह इंच तक और कोकेरनाग में नौ इंच तक बर्फबारी हुई. उत्तरी कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में चार इंच तक बर्फबारी हुई. वहीं श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के जवाहर सुरंग के आसपास 10 इंच तक बर्फबारी हुई. ताजा बर्फबारी की वजह से राजमार्ग पर यातायात निलंबित हो गया. यातायात नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि जवाहर सुरंग के आसपास भारी बर्फबारी की वजह से राजमार्ग को बंद कर दिया गया.