Weather Update Today: देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद सर्दी और ज्यादा बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली में भी आलम कुछ ऐसा ही है. यहां सोमवार (11 दिसंबर) मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. जम्मू-कश्मीर में तो पारा शून्य से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर तक उत्तर भारत के तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. 


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 12 से 17 सितंबर के बीच न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसके साथ ही अगर आज यानी मंगलवार (12 दिसंबर) के मौसम की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी और सुबह के समय कोहरा छाए रहने का अनुमान है. 


दिल्ली में सीजन की सबसे ठंडी सुबह
आईएमडी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सोमवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह रही. विभाग के अनुसार, न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. राजधानी में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस तथा रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 


दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब‘, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.


कहां कितना पहुंचा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पारा शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा गुलमर्ग में पारा शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


यह भी पढ़ें:-


Hindon Airbase: किसने खोदा हिंडन एयरबेस की चारदीवारी से सटाकर संदिग्ध गड्ढा? जांच में जुटी पुलिस, जताई घुसपैठ की आशंका